Saturday, May 14, 2016

भूल गए हैं अनलॉक पैटर्न? ऐसे करें अपने एंड्रॉयड हैंडसेट को अनलॉक

*भूल गए हैं अनलॉक पैटर्न? ऐसे करें अपने एंड्रॉयड हैंडसेट को अनलॉक*
हम अपने स्मार्टफोन को अनजान लोगों से सुरक्षित रखने के लिए अक्सर ही लॉक पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। हमारा मकसद अपने निजी मैसेज या फोटो को गलत हाथों में पहुंचने से बचाना रहता है।

इसके अलावा फोन चोरी हो जाने का भी डर रहता है। क्या पता फोन चोरी हो जाने के बाद कोई गल्त शख्स आपके मेल, फोटो या अन्य संवेदनशील डेटा को एक्सेस कर ले।

कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आप अनलॉक पैटर्न या पासवर्ड भूल गए। या किसी ने आपके साथ मजाक करने के नाम पर अनलॉक पैटर्न को ही बदल डाला। ऐसे में आप क्या करेंगे?

इस समस्या से निदान पाने का सबसे आसान तरीका है एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर। इसके लिए ज़रूरी है कि यह आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल हो, वो भी फोन के लॉक होने से पहले।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के जरिए करें अनलॉक

1. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह तरीका उन एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करेगा जिनमें एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एक्टिव है। गौर करने वाली बात है कि जब आप अपने एंड्रॉयड हैंडसेट को अपने जीमेल अकाउंट के जरिए सेटअप करेंगे तो यह फ़ीचर अपने आप एक्टिव हो जाता है। वैसे आप अपने मोबाइल पर गूगल सेटिंग्स के अंदर सिक्योरिटी विकल्प में जाकर इसे एक्टिव कर सकते हैं।

2. अब कंप्यूटर या किसी मोबाइल फोन के इंटरनेट ब्राउज़र में google.com/android/devicemanager वेबपेज पर जाएं।

3. इसके बाद उसी गूगल आईडी से लॉगइन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्रॉयड फोन को सेटअप करने के लिए किया था।

4. इसके बाद एडीएम के इंटरफेस में उस डिवाइस को चुनें जिसके अनलॉक पैटर्न को आप हटाना चाहते हैं।

5. इसके बाद ‘Lock’ सेलेक्ट करें।

6. अब एक पॉपअप विंडो खुलेगा। यहां पर एक अस्थाई पासवर्ड डालें। रिकवरी मैसेज और फोन नंबर देना वैकल्पिक है। इसके बाद फिर से ‘Lock’ पर क्लिक करें।

7. अगर यह प्रक्रिया सफल होती है तो आपको रिंग, लॉक और इरेज़ बटन के नीचे वाले बॉक्स में एक मैसेज लिखा हुआ नज़र आएगा।

8. अब आप अपने फोन पर एक पासवर्ड फील्ड देख पाएंगे। इसमें कुछ देर पहले बनाए गए अस्थाई पासवार्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप अपने फोन को अनलॉक करने में सफल रहेंगे।

9. फोन को फिर से बेफिक्री के साथ इस्तेमाल करने से पहले एक बार फिर फोन की सेटिंग्स के अंदर लॉक स्क्रीन सेटिंग्स में जाकर अस्थाई पासवर्ड को डिसेबल कर दें।

(गौर करने वाली बात है कि हमने ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल मोटोरोला मोटो एक्स प्ले, लेनोवो वाइब एक्स3 और माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 3 पर किया। इससे हम सिर्फ माइक्रोमैक्स हैंडसेट को अनलॉक करने में कामयाब रहे।)

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब फोन को फैक्ट्री रीसेट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह जाता है।

अपने डिवाइस को पूरी तरह इरेज़ करें
आप अपने डिवाइस के डेटा को एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से पूरी तरह से गायब कर सकते हैं। डेटा को हटाने के बाद आप अपने डिवाइस को अपने गूगल अकाउंट से फिर से सेटअप कर सकते हैं। इसके अलावा नया स्क्रीन लॉक भी बना सकते हैं। आप ऐसा तभी कर पाएंगे जब आपने अपने डिवाइस में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को एक्टिवेट कर रखा है।

ध्यान रहे कि इस तरीके का इस्तेमाल करने पर सारे डेटा गायब हो जाएंगे, जैसे कि ऐप्स, फोटो और म्यूज़िक। आपके गूगल अकाउंट में स्टोर किए गए डेटा रीस्टोर तो हो जाएंगे, लेकिन ऐप्स और उनसे संबंधित डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। ऐसे में हमारा आपको डेटा बैकअप करने का सुझाव होगा। इस संबंध में आपके काम ये सुझाव आएंगे।

1. ब्राउज़र में google.com/android/devicemanager पेज खोलें।

2. एंड्रॉयड डिवाइस पर सेटअप करने के लिए इस्तेमाल किए गए गूगल अकाउंट से साइन इन करें।

3. अगर आपकी आईडी से एक से अधिक डिवाइस से कनेक्टेड हैं तो सही डिवाइस को चुनें।

4. इसके बाद इरेज चुनें। ऐसा करते ही आपके फोन से सारे डेटा डिलीट हो जाएंगे।

5. ऐसा करने के बाद आप एक बार फिर अपने मोबाइल को गूगल अकाउंट के जरिए सेटअप कर सकते हैं। और इस बार थोड़ा आसान वाला पैटर्न लॉक चुनें।

मान लीजिए कि आपके हैंडसेट में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर नहीं एक्टिवेट है तो आपके पास सिर्फ हार्ड रीसेट करने का विकल्प बच जाता है।

आप अपने डिवाइस को पूरी तरह से फॉर्मेट करने के लिए ''रिकवरी मोड'' का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(ज्ञात हो कि इस प्रक्रिया के दौरान कभी भी आपका डिवाइस रिस्पॉन्स नहीं देता है तो आप पावर बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबाकर अपने फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं।)

1. अगर आपका डिवाइस ऑन है तो उसे स्विच ऑफ कर दें।

2. वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं रखें। इस दौरान पावर बटन को तब तक दबाएं जब तक फोन स्विच ऑन ना हो जाए। इसके बाद आपको "Start" शब्द नज़र आएगा जिसपर ए

કિસાન ક્રેડિટ કાર્ડ યોજના 3 લાખ રૂપિયા સુધીની લોન મેળવોજાણો આ કાર્ડ કેવી રીતે કાઢવુંજાણો જરૂરી ડોક્યુમેન્ટઆ યોજનાની સંપૂર્ણ માહિતી .

કિસાન ક્રેડિટ કાર્ડ યોજના 3 લાખ રૂપિયા સુધીની લોન મેળવો જાણો આ કાર્ડ કેવી રીતે કાઢવું જાણો જરૂરી ડોક્યુમેન્ટ આ યોજનાની સંપૂ...