Tuesday, April 19, 2016

वॉटर आई डी को लिंक करे

वॉटर आई डी को लिंक करे आधार
कार्ड से वो भी अेक एसएम एस से
चुनाव का समय आते ही धांध्लेबाजी
और फर्जी वोटर कार्ड का सिलसिला
शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं
कई लोग फर्जी वोटर आईडी के
सहारे गैर कानूनी काम भी करते हैं।
इसी को देखते हुए, फर्जी वोटर
आईडी की पहचान के लिए देशभर
में वोटर कार्ड को आधार कार्ड
से लिंक किया जा रहा।

आधार और वोटर आईडी लिंक
होने से कई वोटर आईडी की
गड़बड़ी कम होगी, साथ ही इससे
चुनाव आदि में धांध्लेबाजी को
भी रोका जाएगा। यदि आपका
वोटर कार्ड आधार से लिंक
नहीं है तो आप उसे घर बैठे एक एसएमएस द्वारा लिंक कर सकते हैं।
#1
अब आप एक मैसेज भेजकर
वोटर कार्ड को आधार से लिंक
कर सकते हैं, इसके लिए
आपको एक मैसेज भेजना होगा
जो आप कहीं से भी भेज सकते हैं।
#2
मैसेज भेजने के लिए आपको
अपने फोन में ECILINK टाइप
कर स्पेस देना है, इसके बाद वोटर
आईडी नंबर लिख स्पेस दें फिर
अपना आधार नंबर टाइप करें
3
अब इस मैसेज को आप 166
या फिर 51969 ओअर भेज दें।
आपका वोटर कार्ड आधार से
लिंक कर दिया जाएगा।

#4
यदि आप इन सब चक्करों में नहीं
पड़ना चाहते तो आप एक कॉल से
भी यह कर सकते हैं।

#5
टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें!

#6
आपको अपना EPIC नंबर जो
कि वोटर आईडी पर है, एंटर
करने के लिए कहा जाएगा, इसके
बाद UID जो आधार पर है वह
एंटर करना होगा।
#7
जानकारी प्राप्त करने के बाद ही
वोटर आईडी और आधार लिंक
कर दिया जाएगा।
VISIT MY BLOG
www.edupravinsinh.blogspot.in
Tr.Pravinsinh Parmar
@ Junagadh{संकलन}
TODAY UPDATE
श्री डुंगरी प्राथमिक शाला

Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat Engineering Service (Civil), Class-1 and Class-2, Road & Building Department

Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat ...