नए वर्जन में आया है ये फीचर, गूगल प्ले स्टोर और व्हाट्सएप वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोडनई दिल्ली।�Whatsapp�ने अपने मोबाइल फोन मैसेजिंग एप में Free Voice Call की सुविधा जारी कर दी है। हालांकि इसें एप्पल आईओएस वाले गेजेट्स के लिए पहले से ही जारी की जा चुका है, लेकिन कंपनी ने अब इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने व्हाट्सएप का नया वर्जन जारी किया है जिसे Google Play Store अथवा व्हाट्सएप की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।व्हाट्सएप पर वॉयस कॉलिंग फीचर को�इस तरह करें एक्टिवेट-- सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर Unknown Source को अनचैक कर दें।- इसके बाद व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन 2.11.528 कोप्ले स्टोर अथवा 2.11.531 वर्जन को व्हाट्सएप वेबसाइट से डाउनलोड करें।- इसे इंस्टॉल करें और नए वर्जन से पुराने वर्जन को अपडेट करें।- इसके बाद यदि आपके किसी व्हाट्सएप फ्रेंड पर यह कॉलिंग फीचर एक्टिवेट हो चुका है तो उसें कॉल करने के लिए कहें। कॉलआने पर रिसीव करें।- जैसे ही कॉल खत्म होगी यह फीचर अपने आप आपके व्हाट्सएप परएक्टिवेट होकर दिखने लगेगा।- यदि इसके बाद भी वॉयस कॉल फीचर आपके व्हाट्सएप पर नहीं दिखे तो व्हाटसएप को री-स्टार्ट करें। यदि फिर भी नहीं आए तो स्मार्टफोन को री-स्टार्ट करें। यह फीचर अपने आप दिखाई देने लगेगा।- नए वर्जन में कॉल, चैट्स और कॉन्टेक्टस नाम से तीन टैब दिखाई देंगे।
Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat Engineering Service (Civil), Class-1 and Class-2, Road & Building Department
Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat ...
-
વાંચો અને શેર કરો🔄 આ પોસ્ટ ફક્ત ને ફકત કારડીયા રાજપૂતને સંબંધિત છે. એમાં આપેલા ઉદા. કે વ્યાખ્યા સાથે અન્ય કોઈ સમાજને લાગતું વડક...
-
10/12 वीं कक्षा पास करने के बाद आपके बच्चे किन-किन क्षेत्रों मे अपना...