Tuesday, December 30, 2014

फ्री वाई-फाई इंटरनेट

अब यूज कीजिए फ्री वाई-फाई इंटरनेट:  स्मार्ट टिप्स
      

कई बार होता है कि हमें तुरंत ही इंटरनेट की आवश्यकता होती है और हमारे फोन का इंटरनेट प्लान खत्म हो चुका होता है। ऎसे में आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क से अपने फ ोन को कनेक्ट कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल और सहज है और इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास भी नहीं करने होते।... पढिए आगे की स्लाइड्स में कैसे मिल सकता है फ्री वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन
होटल लॉबीज में इस्तेमाल करें फ्री इंटरनेट: वर्तमान में सभी होटल्स अपने यहां आने वाले गेस्ट्स को फ्री इंटरनेट उपलब्ध करवाते हैं। इसी कारण इन होटल्स को अपनी वाई-फाई रेंज भी काफी अधिक रखनी पड़ती है। इसके चलते होटल्स के निकटवर्ती क्षेत्रों में इंटरनेट आराम से एक्सेस किया जा सकता है। यदि आपका घर ऎसे ही किसी होटल के आस पास है तो आप बिना कोई शुल्क चुकाए फ्री वाई-फाई इंटरनेट काम में ले सकते हैं।... आगे पढिए फास्टफूड खाते हुए उठाएं इंटरनेट का मजा
फास्टफूड सेन्टर्स में भी है फ्री इंटरनेट: बढिया रेस्टोरेंट्स जैसे मैकडी, पिज्जा हट भी अपने गेस्ट्स को फ्री इंटरनेट की सुविधा देते हैं। जितनी देर आप वहां पर बैठेंगे उतनी देर के लिए आप इ ंटरनेट पर फ्री काम कर सकते हैं। यदि आपका घर ऎसे ही किसी रेस्टॉरेंट के पास है तो आप फ्री वाई-फाई इंटरनेट काम में ले सकते हैं।... आगे देखिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी देते हैं फ्री इंटरनेट
वीपीएन का इस्तेमाल करें: जब भी ओपन वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं आपको वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी सभी ऑनलाइन एक्टिविटीज सेफ रहती है और हैकर्स आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भी नहीं चुरा सकता।
कई बार होता है कि हमें तुरंत ही इंटरनेट की आवश्यकता होती है और हमारे फोन का इंटरनेट प्लान खत्म हो चुका होता है। ऎसे में आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क से अपने फ ोन को कनेक्ट कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat Engineering Service (Civil), Class-1 and Class-2, Road & Building Department

Important Notice Regarding Mains Exam Form Filling and Document Upload of Advt No. 126/2024-25, Gujarat ...